धराली आपदा में फंसी महिला ने सीएम धामी को बांधी राखी भावुक हुआ माहौल

धराली में तबाही के बीच एक ऐसा पल सामने आया जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिन से…

IMG 20250808 WA0107

धराली में तबाही के बीच एक ऐसा पल सामने आया जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिन से यहां राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। शुक्रवार को जब वह मौके पर मौजूद थे तो गुजरात के अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ वहां पहुंचीं। वह गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आई थीं लेकिन पांच अगस्त को आई आपदा के बाद धराली में फंस गईं। रास्ता बंद हो गया था और मलबा व तेज पानी के बहाव ने हालात और मुश्किल कर दिए थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत के बाद उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

रक्षाबंधन से एक दिन पहले जब मुख्यमंत्री राहत कार्यों का जायजा ले रहे थे तो धनगौरी बरौलिया ने अपने दुपट्टे का टुकड़ा फाड़कर मुख्यमंत्री के हाथ में राखी बांध दी। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आईं। मुख्यमंत्री ने इस भाव को सम्मान देते हुए कहा कि सरकार इस मुश्किल वक्त में हर प्रभावित के साथ है और हर तरह की मदद दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत। पुनर्वास और पुनर्निर्माण के काम पूरी ताकत से होंगे।

धराली जैसे कठिन इलाके में यह नजारा इंसानियत और भरोसे की ऐसी मिसाल बन गया जिसे वहां मौजूद लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।