सरकारी की दफ्तर की महिला ने परेशान होकर की शिकायत बोली भाई साहब! लैपटॉप पर खुलेआम पॉर्न फिल्में देखते हैं और चड्डी में घूमते हैं,

बिहार के जमुई जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यालय से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला काउंसलर ने अपने…

n670051482175100208704323ac6f5ae34d78f5c1c82a291dfc4cd0180caff294788c8b7ca79b4720cb3b71

बिहार के जमुई जिले में चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यालय से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला काउंसलर ने अपने सहकर्मियों पर दफ्तर में अशोभनीय व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है।


बताया जा रहा है कि महिला ने कहा कि उसके सहकर्मी कार्यालय में चड्डी पहन कर घूमते हैं और लैपटॉप पर खुलेआम पोर्न देखते हैं और उसे जाति सूचक गालियां भी देते हैं।

महिला काउंसलर का कहना है कि उसने अपने सहकर्मियों से इस व्यवहार की शिकायत की और अधिकारियों को भी बताया लेकिन उसकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस गंभीर मामले को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने जानकारी दी है कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जाँच चल रही है।


यह घटना सरकारी कार्यालयों में कार्यस्थल पर सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस की जाँच के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।