खटीमा। उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। कहीं मूसलाधार बारिश तबाही ला रही है तो कहीं गिरते मलबे से जान का खतरा बढ़ गया है। इस बीच आसमानी बिजली ने भी एक महिला की जिंदगी छीन ली। खटीमा में सुबह उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ जब एक महिला अपने घर के बाहर नल पर पानी भर रही थी और अचानक आकाशीय बिजली उस पर गिर गई।
घटना खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर दो कंजाबाग की है। यहां रहने वाली ठग्गो देवी पत्नी फिरता सिंह सुबह करीब साढ़े छह बजे पानी भरने गई थीं। तभी तेज धमाके के साथ आसमान से बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गईं। देखते ही देखते महिला बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मोहल्ले के लोग मौके पर दौड़े और आनन फानन में महिला को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर फैलते ही पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के दो बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी आरती बीस साल की है और छोटा बेटा शिवा चौदह साल का है। मां की मौत के बाद दोनों बेसहारा हो गए हैं और घर में मातम पसरा हुआ है।
इससे पहले भी उधम सिंह नगर जिले में कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। मौसम विभाग बार बार चेतावनी देता है कि ऐसे समय में लोग खुले मैदान तालाब पेड़ और ऊंची जगहों से दूरी बनाएं और सुरक्षित स्थान तलाशें। मगर बरसात के मौसम में हादसे लगातार हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।
