केदारनाथ दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी रुद्रप्रयाग में खाई में गिरी, 9 लोग घायल

रुद्रप्रयाग जिले से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अचानक अनियंत्रित…

Tragic road accident in Uttarakhand

रुद्रप्रयाग जिले से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब मैक्स वाहन सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर अगस्त्यमुनि की ओर जा रहा था। हादसे में वाहन सवार सभी 9 लोग घायल हो गए।घटना गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग पर टेमरिया गांव के पास हुई, जहां वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अगस्त्यमुनि स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे और सोनप्रयाग से आगे की यात्रा के दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि सभी यात्री घायल हुए हैं।