दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से चोरी हुआ सोने का कीमती कलश आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह कलश जैन समाज के धार्मिक आयोजन के दौरान गायब हो गया था जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सोने और रत्नों से बना यह कलश करीब एक करोड़ रुपये का बताया गया है जिसमें सात सौ साठ ग्राम सोना और हीरा पन्ना माणिक जैसे कीमती पत्थर जड़े हुए थे।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इस चोरी की जांच में जुटी हुई थी। कई टीमें अलग अलग जगहों पर दबिश दे रही थीं और इसी कड़ी में जांच हापुड़ तक पहुंची। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग ने चोरों तक पहुंचने में मदद की। हापुड़ से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चोरी हुआ कलश भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि तीन कलश चोरी किए गए थे जिनमें से अभी तक केवल एक ही हाथ लगा है। बाकी दो कलशों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
यह चोरी पंद्रह अगस्त के दिन हुई थी जब लाल किला परिसर में स्थित पंद्रह अगस्त पार्क में जैन समुदाय का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान धोती पहने एक व्यक्ति पूजा स्थल तक पहुंचा और मौका पाकर कलश को उठाकर अपने झोले में डालकर फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया था।
जैन समाज के लोगों के लिए यह कलश सिर्फ आभूषण या शोभा की वस्तु नहीं था बल्कि रोजाना होने वाली पूजा का अहम हिस्सा माना जाता था। अब पुलिस का ध्यान बाकी बचे कलशों को ढूंढने और बाकी आरोपियों को पकड़ने पर है।
