नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल जिले का प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इलाका एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह जंगल सफारी या पर्यटन नहीं, बल्कि दिल्ली के कनिष्का और करण की शादी का भव्य आयोजन रहा। जिले के रामनगर स्थित कार्बेट टाइगर रिजर्व में तीन दिन तक चलने वाले समारोह में परिवार और करीबी मित्र शामिल हुए। इस शादी की सबसे अनोखी खासियत थी नवविवाहित जोड़े की विदाई, जिसने सबका ध्यान खींचा।
समारोह के अंतिम दिन दूल्हे के चाचा, सुधीर सिंह, ने जोड़े के लिए खास योजना बनाई। उन्होंने दुल्हन और दूल्हा के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की। हेलीकॉप्टर ने नैनीताल के महाविद्यालय मैदान से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में दिल्ली की ओर रवाना हो गया। इस अनुभव ने कनिष्का और करण के लिए शादी को और भी यादगार बना दिया।
सुधीर सिंह ने बताया कि यह योजना पूरे परिवार के लिए एक सरप्राइज थी। उन्होंने कहा कि नैनीताल और आसपास का क्षेत्र अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्राकृतिक दृश्यावली, रिजॉर्ट्स की सुविधाएं और शांत वातावरण इसे बड़े शहरों की जगह अधिक आकर्षक बनाते हैं। स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि ऐसी हाई-प्रोफाइल शादियों से पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। हेलीकॉप्टर विदाई ने शादी के अनुभव को अनोखा बनाया और नैनीताल की वेडिंग पर्यटन पहचान को नई ऊँचाई दी।
