उत्तराखंड में किया गया अनोखा प्रदर्शन बैलों संग बदहाल सड़क पर चलाया गया हल, पूर्व स्पीकर और विधायक ने खोली पोल

अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा क्षेत्र की सड़कों की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है। गुस्साए हुए ग्रामीणों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंजवाल व…

Pi7compressedn6828681181758968150244e9d034513349d89d0d3b3db2dd5d29670296f987a4dd0caa30fbc0fad6750f27

अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा क्षेत्र की सड़कों की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है। गुस्साए हुए ग्रामीणों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंजवाल व अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में बदहाल सड़कों पर एक बैल की जोड़ी लेकर हल चलाया और भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध भी जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार नहीं जागी तो इसको लेकर उग्र आंदोलन करना ही पड़ेगा।


शनिवार को लमगड़ा ब्लाक के सत्यों के ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने सत्यों-रालाकोट मोटर मार्ग के डामरीकरण का कार्य दो माह में शुरू करने की घोषणा की थी। उस समय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ।


इससे क्षेत्रवासियों में काफी गुस्सा है। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर एक महीने के अंदर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो विभाग का घेराव भी किया जाएगा। इस अवसर पर दिवान सतवाल, मनोज सिंह रावत, गोपाल सिंह चौहान, भगवान राम, देवी दत्त खोलिया, हेम कुमार आर्या, पूरन चंद्र पांडे, दीपा देवी, पूजा देवी, मोहन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


यह है प्रमुख मांगें
प्रमुख मांगों में सत्यों-रालाकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण
किसानों की कटी भूमि का मुआवजा 2025 के सर्किल रेट से भुगतान
मेरधुरा-सत्यों रोड की क्षतिग्रस्त दीवारों और नालियों का निर्माण
सैजा, कपलेश्वर, उरेगी व सिमल्टी मार्गों का डामरीकरण शामिल


इसके अलावा कांग्रेस सरकार में शासनादेश जारी हो चुकी घारखोला-भाटकोट-कपलेश्वर, जिफाल्टा-नैणी-कोकिला गांव-धारखोला और रतखान-रालाकोट मोटर मार्ग निर्माण शामिल हैं।