Almora-उफनाए नाले(overflowing drains) में दो​पहिया सहित​ बहा सवार

अल्मोड़ा, 19 जून 2021—तहसील भिकियासैंण के सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत  जैनल- मानिला मार्ग पर खल्डा गधेरे के तेज बहाव (overflowing drains) में एक स्कूटी सवार…

099e8a8f2eb991d08ef0c19c0eeb3d42

अल्मोड़ा, 19 जून 2021—तहसील भिकियासैंण के सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत  जैनल- मानिला मार्ग पर खल्डा गधेरे के तेज बहाव (overflowing drains) में एक स्कूटी सवार बह गया।

see video here

उफनाए गधेरे (overflowing drains)में स्कूटी सवार के बह जाने पर आस पास मौजूद वाहन चालकों और लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोग गधेरे में उतरे और गधेरे में बहे अधेड़ को रेक्स्यू कर बचा लिया लेकिन स्कूटी का फिलहाल पता नहीं चला है।

वाहन स्कूटी सवार से ही पता चला है कि वह यूको बैंक के कर्मचारी हैं जो अपने घर मानिला से भिकियासैंण डयूटी आ रहे थे।