अल्मोड़ा: कोसी रानीखेत मुख्य मार्ग में रविवार की सुबह एक ट्रक खराब होने से बीच रोड में फंस गया, इसके बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक में अचानक कोई खराबी आ जाने से वह मुख्य सड़क में ही फंस गया।
इसके बाद आवागमन बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई है और वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
