रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। देवाल से देहरादून की ओर जा रही एक वैन जैसे ही शिवानंदी के पास पहुंची तो अचानक ऊपर से भारी बोल्डर आ गिरा। बोल्डर के टकराने से वाहन में बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घोलतीर चौकी से पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया जहां उनका इलाज जारी है।
मंगलवार 12 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे गौचर से आ रही इको वाहन संख्या यूके 07 टीडी 8629 जैसे ही शिवानंदी के मोड़ के पास पहुंची तभी ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरा। बोल्डर इतनी तेजी से गिरा कि पूरी वैन चकनाचूर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बरसात में पहाड़ी रास्तों से गुजरते वक्त खतरा हर समय बना रहता है और कब मौत ऊपर से गिर पड़े इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर ने वाहन को सीधे चपेट में ले लिया। मृतक महिला का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते 4 अगस्त को पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धबली बैरियर के पास बोलेरो वाहन पर भी बोल्डर गिर गया था। यह बोलेरो दुगड्डा से सवारियां लेकर कोटद्वार जा रही थी। हादसे में वाहन बुरी तरह पिचक गया और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
इसके अलावा हाल ही में हरिद्वार में मनसा देवी के पहाड़ से मलबा गिरने से बाइक सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बची थी। लगातार हो रही बारिश के बीच पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करना बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है और कब कहां से बोल्डर या मलबा गिर जाए कहना मुश्किल है।
