आपदा में क्षतिग्रस्त हुए स्कूलों को दी गई थी एक करोड़ की राशि लेकिन खर्च नहीं किए गए एक भी रुपया, अधिकारियों को नोटिस जारी

शिक्षक विभाग बजट नहीं होने का अधिकतर रोना रोता रहता है लेकिन आपदा मे क्षतिग्रस्त हुए उधम सिंह नगर जिले के 13 विद्यालयों की मरम्मत…

n6869037811761743894862f3c4617029c1497fd861b54d9d897dbdfa9a060a2036100979ed929328fbaf34

शिक्षक विभाग बजट नहीं होने का अधिकतर रोना रोता रहता है लेकिन आपदा मे क्षतिग्रस्त हुए उधम सिंह नगर जिले के 13 विद्यालयों की मरम्मत के लिए एक करोड़ की राशि विभाग के खाते में अभी भी वैसे के वैसे ही पड़ी है।

अब निदेशालय ने जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजा है और आपदा राशि खर्च नहीं करने का कारण भी पूछा है। इन अधिकारियों पर कार्यवाही की तैयारी चल रही है। इस साल वर्षा काल के दौरान भारी वर्षा की वजह से उधम सिंह नगर जनपद के माध्यमिक के पांच व प्रारंभिक के आठ विद्यालय क्षतिग्रस्त हो गए थे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा मुकुल कुमार सती ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक के पत्र के माध्यम से 25 अगस्त को एक करोड़ रुपये की राशि राज्य मोचन आपदा निधि के अंतर्गत जारी की गई थी।


इस धनराशि का उपयोग जिले के आपदा से क्षतिग्रस्त राजकीय माध्यमिक व प्रारंभिक विद्यालयों के तत्काल मरम्मत और निर्माण कार्यों के लिए किया जाना था। विभागीय अभिलेखों के अनुसार इन विद्यालयों के भावनाओं को काफी नुकसान हुआ था लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया गया।


निदेशक डा सती ने नोटिस में स्पष्ट कहा है कि निर्देश मिलने के बावजूद धनराशि का उपयोग न किया जाना घोर लापरवाही है और यह शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से तीन दिन के भीतर यह स्पष्ट करने को कहा है कि अब तक धनराशि व्यय क्यों नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक न पाया गया तो इसे कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जा सकती है।