नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी पिता है दसवीं क्लास का छात्र

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे…

A student studying in 9 gave birth to a child, the accused father is a student of 10.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया और मां बन गई। लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है। छात्र ने सरकारी अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया है।

इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे का पिता बच्ची के स्कूल में पढ़ने वाला दसवीं का छात्र है जिसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नाबालिग छात्रा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता नौवीं और आरोपी दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। दोनों के बीच कुछ महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। छात्र की मां का निधन पहले ही हो चुका है और पिता काम में बिजी रहता है। इसके चलते छात्र के गर्भवती होने का पता नहीं चला और प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। नाबालिग प्रसूता ने कहा कि उसके साथ दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने रेप किया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी नाबालिग पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल और नवजात के डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए और जांच के लिए भेज रही है।