हल्द्वानी के कटघरिया बिजली घर में एक छिपकली की वजह से 3 घंटे तक लाइट बंद रही जिससे बिजली घर से जुड़े 17000 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली बंद रही। करीब 3 घंटे बाद उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हुआ।
बताया जा रहा है कि सुबह 6:00 बजे कटघरिया बिजली घर के पैनल में एक छिपकली चली गई बिजली के तारों के इसके संपर्क में आते ही पैनल में ब्लास्ट हो गया। इसके साथ ही पैनल में तकनीकी दिक्कत आने और बिजली घर से 17000 घरों को होने वाली बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई जिसकी जानकारी मिलने के बाद बिजली कार्मिकों ने पैनल की रिपेयरिंग शुरू की।
इसमें लगभग तीन घंटे का समय लगने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं क्षेत्र के ट्यूबवेल नहीं चलने से पेयजल सप्लाई भी शुरू नहीं हो सकी। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि तकनीकी खराबी को दूर कर सप्लाई शुरू की गई।
दिवाली की तैयारी को लेकर अभी भी कई क्षेत्र में कटौती जारी है। लाइन मेंटेनेंस के लिए टीपीनगर, कमलुवागाजा, कठघरिया और धौलाखेड़ा बिजलीघर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रही। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ऊर्जा निगम के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि कटौती की पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को दी गई थी। काम पूरा होते ही आपूर्ति शुरू की गई।
