अमेरिका से आया एक चौंकाने वाला मामला महिला ने ऑनलाइन मंगाई दवाई लेकिन बॉक्स खोलते ही निकले मानव अंग

ऑनलाइन दवाइयां मांगना एक महिला के लिए जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव बन गया। दवाई का पैकेट खोलते ही महिला हैरान हो गई। वह डर…

n68755762717622536717784232c91081ed845169d8ab3acaceaf1c88bf5d27fd728ed12c670dcd5e7c5546

ऑनलाइन दवाइयां मांगना एक महिला के लिए जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव बन गया। दवाई का पैकेट खोलते ही महिला हैरान हो गई। वह डर के मारे कांपने लगी। उसने तुरंत पुलिस को बुलाया और इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी।ये मामला अमेरिका के केंटकी स्थित हॉपकिंसविले का है।

पुलिस ने महिला की पहचान गुप्त रखी है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार महिला को एक पार्सल मिला, जिसमें दवाइयों की बजाए इंसान के हाथ और उंगलियां थीं। इन्हें बर्फ में पैक करके रखा गया था।


महिला ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा हमें दवाइयां की जरूरत थी और हमें दो बॉक्स मिले जब हमने एक बॉक्स खोल तो उसमें इंसानी शरीर के अंग थे जिनका इस्तेमाल शायद ट्रांसप्लांट के लिए होना था। हम अभी तक नहीं पता कर पाए कि यह किसके हैं और इन्हें कहां भेजना था।


महिला ने पुलिस को फोन मिलाया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉक्स को अपने कब्जे में ले लिया। छानबीन के बाद पता चला कि यह बॉक्स नैशविल मेडिकल ट्रेनिंग फैसिलिटी भेजना था, जिसे गलती से महिला के पास डिलीवर कर दिया गया।


पुलिस ने मानव अंगों को सुरक्षित नैशविल पहुंचा दिया है। बॉक्स में मौजूद हाथ और उंगलियां चार अलग-अलग डोनर्स के थे, जो सर्जिकल ट्रेनिंग के लिए भेजे गए थे। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने इस ईमानदारी के लिए महिला की भी तारीफ की है