400 किलोमीटर दूर प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंच गया सातवीं का छात्र, साइकिल से बनाया अपना रास्ता, जाने पूरी कहानी

मां ने पढ़ाई के लिए डांटा तो लखनऊ का सातवीं कक्षा का छात्र प्रेमानंद महाराज से मिलने लगभग 400 किलोमीटर दूर वृंदावन साइकिल से चला…

मां ने पढ़ाई के लिए डांटा तो लखनऊ का सातवीं कक्षा का छात्र प्रेमानंद महाराज से मिलने लगभग 400 किलोमीटर दूर वृंदावन साइकिल से चला गया। रेंजर साइकिल से 20 अगस्त को घर से निकला छात्र देश शाम तक जब घर नहीं आया तो उसकी तलाश जारी की गई फिर परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में साइकिल से जाता हुआ बच्चा दिखाई दे रहा है। कैमरो को खंगालते हुए पुलिस वृंदावन के आश्रम तक पहुंच गई। शनिवार को वहां छात्र मिला तो उसने पूरी कहानी बताई। पुलिस ने बच्चों को माता-पिता के हवाले कर दिया है।


पिंक सिटी बुद्धेश्वर निवासी शराब की धनियामहरी पुल के पास एक दुकान है।
उनका बेटा पारा के एक स्कूल की सातवीं कक्षा के में पढ़ता है। बताया जा रहा है की छात्रा ने अपनी मां से बुधवार 20 अगस्त को किताब के लिए ₹100 मांगे। उस पर मां ने कहा कि पढ़ाई नहीं करते हो जब पापा आए तो उनसे रुपए मांगना।

मां की डांट के बाद विराट ने रेंजर साइकिल उठाई और करीब 4:15 बजे अपने घर से निकल गया। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो मां ने अपने पति को इस बारे में बताया। जब खोजबीन शुरू की तो उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


इस मामले में चौकी प्रभारी समय दो टीम में गठित की गई। पुलिस में सीसीटीवी कैमरे चेक किया। छात्रा के जाने की दिशा के आधार पर इनपुट जुटाई गयी और अगले दिन वृंदावन के आश्रम से उसे बरामद कर लिया गया। शनिवार को छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया गया।


छात्र ने घर से 70 किलोमीटर की दूरी आगरा एक्सप्रेस वे पर तय की जबकि यूपीडा के एक्सप्रेसवे पर साइकिल यात्रा प्रतिबंधित है। फिर भी किशोर बांगरमऊ तक गया और एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों को इस बारे में पता तक नहीं चला। इसकी जानकारी जब उच्च अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।


छात्र ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहता था और वह उन्हें बहुत पसंद करता है टोल प्लाजा पर करने के बाद उसने अपनी शर्ट उतारी और साइकिल के हैंडल पर बांध दी और राधा राधा नाम का जाप करते हुए वृंदावन पहुंच गया। चौकी प्रभारी ने बताया की छात्रा की मां के मोबाइल की जांच में लखनऊ से मथुरा की दूरी सर्च किया जाना पाया गया।

आगरा एक्सप्रेस वे पर काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा के सीसीटीवी में भी साइकिल से एक्सप्रेसवे पर जाता दिखा। 70 किमी दूर बांगरमऊ कट से वह ट्रक में बैठ गया और आगरा उतरकर साइकिल से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए वृंदावन पहुंच गया।

वृंदावन के आश्रम से पुलिस ने तीन दिन बाद उसे सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया। मां ने बताया कि प्रेमानंद महाराज की वीडियो देखा है और उनसे मिलने की बात भी करता रहता था।


चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्र सबसे पहले शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के पास स्थित बीहोप हॉस्पिटल के सीसी कैमरे में दिखा। वह आगरा एक्सप्रेसवे की ओर जाते दिखा। वहां से उन्हें लीड मिली। 70 किमी दूर बांगरमऊ कट से वह ट्रक में बैठ गया। करीब 100 सीसी कैमरों की तफ्तीश के बाद छात्र के जाने की दिशा मिली।