यूपी के लखनऊ से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां निगोहा के मस्तीपुर गांव में कक्षा 7 का छात्र अंश जिसकी उम्र 12 साल की थी ने फांसी लगा ली। घर के अंदर कमरे में कुंडे के सहारे साड़ी से उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला।
घटना के समय मां काम पर गई हुई थी। अंश के पिता ने ढाई साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। थाना प्रभारी निगोंहा अनुज कुमार का कहना है कि मस्तीपुर गांव में रहने वाली पूनम घरों में काम करती है।
रोज की तरह वह वृंदावन कॉलोनी में काम करने ही गई थी शाम को जब वह घर लौटी तो छोटा बेटा आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। पूनम घर पहुंची उसने दरवाजा खटखटाया वह काफी देर तक दरवाजा खटखटाती रही लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला तो पड़ोसियों को बुलाया गया।
पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। कमरे में कुंडे से साड़ी के सहारे जिगर के टुकड़े अंश को फंदे पर लटका देख पूनम की चीख निकल पड़ी।
मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी और अंश को फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया। पूनम ने बताया कि बेटा मदाखेड़ा स्थित मालती नारायण इंटर कॉलेज से कक्षा सात का छात्र था।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश कर रही है। थानाप्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों में चर्चा है कि सुबह अंश अपनी मां से रुपये मांग रहा था। इसको लेकर उसकी मां ने डांटा था। इसके बाद पूनम काम पर चली गई थी। लौटी तो घर में बेटा का शव फंदे पर लटका मिला। घटना के पूरे गांव में मातम छाया है।
