भवाली-अल्मोड़ा रोड पर स्कॉर्पियो खाई में गिरी,3 की मौत, 6 घायल

नैनीताल: भवाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर बुधवार सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन बरेली से कैंची धाम को जा रहा…

A Scorpio SUV fell into a gorge on the Bhowali-Almora road, killing 3 and injuring 6.

नैनीताल: भवाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर बुधवार सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन बरेली से कैंची धाम को जा रहा था।
हादसे की जानकारी सुबह करीब 9:46 बजे आपदा प्रबंधन केंद्र को मिली।


सूचना मिलने के बाद SDRF नैनीताल की टीम सब-इंस्पेक्टर भावना बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी और लोग अंदर फंसे हुए थे। SDRF ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया।


रेस्क्यू के दौरान छह घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।


हादसे में घायल ऋषि पटेल, स्वाति, अक्षय, ज्योति, करन और राहुल पटेल हैं। वहीं गंगा देवी, बृजेश कुमारी और नैनस्ती गंगवार की जान चली गई। सभी बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply