बिलासपुर अपने दोस्तों के संग पिकनिक मनाने गए रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डैम में डूबने से मौत हो गई। सत्येंद्र सिंह कंवर नहाते समय गहराई में चला गया एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद कर लिया।
रविवार देर शाम से लेकर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह जब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो जूनियर इंजीनियर का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
सत्येंद्र सिंह कंवर (30) रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में जूनियर इंजीनियर था। वो मूलत: अंबिकापुर का रहने वाला था। रविवार को सत्येंद्र सिंह अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोटा के घोंघा जलाशय स्थित कोरी डैम गए थे। दोस्तों में तीन लड़के और दो लड़कियां भी थे।
डैम के पास सत्येंद्र अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा था जिसके बाद दोपहर को डैम में नहाने के लिए वह लोग उतरे। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि पहले सभी दोपहर में नहा कर वापस आ गए थे जिसके बाद सत्येंद्र और कुछ दोस्त शाम को दोबारा नहाने डैम के पास गए।
इस दौरान सत्येंद्र गहराई में चला गया। उसे डूबते देखकर और साथियों ने शोर मचाया। एक साथी को तैरना आता था जिस पर वह कुछ देर तक गहराई में तलाश करता रहा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।