यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू देश के सबसे कठिन और चुनौती पूर्ण परीक्षाओं में से एक है। यूपीएससी के इंटरव्यू में सिर्फ किताबी ज्ञान की जरूरत नहीं होती बल्कि आपकी सोच समझ और कॉन्फिडेंस पर भी यह निर्भर करता है।
कई बार इंटरव्यू पैनल ऐसा सवाल पूछता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यही वजह है कि अच्छे खासे होनहार अभ्यर्थी भी अचानक पूछे गए सवालों से घबरा जाते हैं। जब इंटरव्यू में आपसे अचानक पूछा जाए की शादी के बाद आपको घूंघट रखना पड़ेगा तो आप इस पर क्या रिएक्शन देंगे?
ऐसे ही कुछ हुआ यूपीएससी अभ्यर्थी के साथ जब इंटरव्यू पैनल ने उससे कहा की शादी के बाद घूंघट रखना पड़ेगा तो वह इस सवाल के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी लेकिन अभ्यर्थी ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ इस सवाल का जवाब दिया।
डॉ तन्नू जैन (Dr Tanu Jain) ने एक अस्पिरेंट से पूछा कि मान लीजिए आपकी शादी हुई हो एक ऐसे परिवार में जहां आपसे शादी के बाद के रस्म के लिए घूंघट रखने के लिए कहा जाए तो आप क्या करेंगी? इस पर अस्पिरेंट ने कहा कि पहले तो मैं अपने पति से बात करूंगी कि शादी के पहले हमारी इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी तो मैं घूंघट नहीं रखूंगी।
इसके बाद अस्पिरेंट ने कहा कि अगर मैं एक ऐसे पद पर होकर ऐसे किसी रीति रिवाज को फॉलो करती हूं, जिसका कोई लॉजिक नहीं तो इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। मैं ऐसे किसी रस्म और समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी जहां मुझसे घूंघट रखने को कहा जाए।
दरअसल, ये पूरी बातचीत एक मॉक इंटरव्यू से लिया गया है जो यूट्यूब पर डाला हुआ है। इसमें सवाल तन्नू जैन पूछ रही हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ तन्नू जैन यूपीएससी अभ्यर्थियों का मॉक टेस्ट (UPSC Interview Mock Test) लेती हैं और पूर्व में यूपीएससी के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थीं।
