जापान में आया फिर जोरदार भूकंप, तीव्रता रही 6.5, हिली धरती, अब मंडरा रहा सुनामी का खतरा

जापान एक बार फिर भूकंप की चपेट में आ गया है। होक्काइडो क्षेत्र में महज दो दिन पहले आए 7.6 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और…

earthquake hits kolkata and several other districts of bengal earthquake shakes for 17 seconds

जापान एक बार फिर भूकंप की चपेट में आ गया है। होक्काइडो क्षेत्र में महज दो दिन पहले आए 7.6 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद जारी सुनामी चेतावनी के बीच आज सुबह एक और शक्तिशाली भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया।

रिक्टर स्केल पर इस झटके की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई जिसके बाद लोगों में डर का माहौल है और तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा भी बना हुआ है। यूरोपीय भूमध्य सागरीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार होक्काइडो में 6.5 तीव्रता का भूकंप आने से जापान का उत्तरी क्षेत्र एक बार फिर कांप गया।


57 किलोमीटर की गहराई पर आया यह भूकंप, सोमवार देर रात पूर्वोत्तर जापान में आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के महज 48 घंटे से भी कम समय बाद दर्ज किया गया।


आपको बता दे कि सोमवार रात आओ मोरी प्रांत के पास समुद्र में 54 किलोमीटर की गहराई पर आए इस भूकंप के बाद शुरू में होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई थी। अधिकारियों ने आगाह किया था कि पूर्वोत्तर तट पर 3 मीटर तक ऊंची लहरें आ सकती हैं।

बाद में बंदरगाहों पर 20 से 70 सेंटीमीटर तक की छोटी लहरें दर्ज की गईं, जिसके बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने मंगलवार तड़के चेतावनी को सलाह (एडवाइजरी) में बदल दिया।


बताया जा रहा है कि आओ मोरी के कुछ लाखों में बेहद जोड़ के झटके लगे हाचिनोहे शहर में जापान के 1 से 7 के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर ‘6 से ऊपर’ की तीव्रता दर्ज की गई, यानी वह स्तर जहां खड़ा रहना नामुमकिन हो जाता है और भारी फर्नीचर गिरने लगता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply