अल्मोड़ा: शहर के चीनाखान मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में जहरीला सांप घुस आया। जैसे ही सांप घुसने की खबर आसपास के लोगों को लगी, पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।
घर की मालकिन प्रेमा उप्रेती ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग और नगर निगम पार्षद अभिषेक जोशी को दी। लेकिन काफी देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ गई।
हालात को देखते हुए अनुज साह और लक्ष्मेश्वर वार्ड के पार्षद अभिषेक जोशी और अनुज साह मौके पर पहुंचे और बिना किसी देरी के खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि सांप घर के बेड के नीचे जा छिपा था, जिसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कड़ी मेहनत के बाद सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। सांप को पूरी सावधानी बरतते हुए बिना किसी नुकसान के रेस्क्यू पूरा किया गया। बाद में सांप को बिनसर के जंगल में छोड़ दिया गया।
