उत्तराखंड में जुड्डो डैम के पास पिकअप वाहन गिरा 200 मीटर नीचे खाई में, चालक की हुई मौके पर मौत, हेल्पर गंभीर रूप से घायल

कोतवाली विकास नगर अंतर्गत जुड्डो डैम के पास दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।…

two killed as wedding party vehicle falls into ditch in uttarakhand mourning prevails in the area

कोतवाली विकास नगर अंतर्गत जुड्डो डैम के पास दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके परी मौत हो गई जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे का कारण चालक का झपकी आना बताया जा रहा है।

चालक की पहचान विकास नगर के मदीना बस्ती निवासी 24 वर्षीय राशिद अली के रूप में हुई है। वही उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी 28 वर्षीय हेल्पर हुकुम सिंह पुत्र अमरनाथ के साथ वहां पर टेंट का सामान लाकर उत्तरकाशी के डामटा से विकासनगर लौट रहा था।


इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। चालक के शव को बाहर निकाला गया और घायल हेल्पर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया राशिद और हुकुम सिंह विकासनगर स्थित टंडन टेंट हाउस से टेंट का सामान लेकर डामटा गए थे।


वापस लौटते समय दोनों हादसे का शिकार हो गए। हुकुम सिंह को गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के मुताबिक चालक को झपकी आना ही हादसे का कारण बना। घटना की जांच की जा रही है। हादसा यमुना नदी के पास हुआ।


दुर्घटनाग्रस्त वाहन खाई में नदी के किनारे पर गिरा। खाई से सड़क तक बिलकुल खड़ी चढ़ाई के कारण रेस्क्यू करने में एसडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।