जैसा कि सभी को पता है कि सावन का महीना चल रहा है और यह महीना भगवान शिव के भक्ति में डूबने का होता है।इस समय लाखों कावड़िया गंगाजल लेकर हर हर महादेव और बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए तीर्थ स्थान पर जाते हैं।
इस दौरान भक्ति श्रद्धा और उत्साह देखने को मिलता है लेकिन इस बार सावन में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे लोगों के मन में बड़ा सवाल सामने आ रहा है। वीडियो में एक शख्स राह चलते हुए कावड़ियों को खैनी बांट रहा है और इस पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भगवान शिव इस शख्स को इस कार्य के लिए पुण्य की श्रेणी में गिनेंगे या नहीं?
यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा है और कावड़ियों को खानी बांट रहा है। कावड़िया जो आमतौर पर पवित्र यात्रा में भक्ति और संयम का पालन करते हैं। इस शख्स की पेशकश पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इस हंसते हुए स्वीकार भी कर रहे हैं तो कुछ इसे इग्नोर कर रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद, नेटिजन्स ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी। कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताते हुए कहा कि यह सावन की मस्ती का हिस्सा है।
एक यूजर ने लिखा, ‘सावन में भोले बाबा सब माफ करते हैं, शायद ये भी पुण्य ही होगा!’ वहीं, कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सवाल उठाया कि क्या खैनी जैसी नशीली चीज बांटना भक्ति के माहौल में उचित है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया और लिखा, ‘कांवड़ यात्रा संयम और तपस्या का प्रतीक है। ऐसे में खैनी बांटना भगवान शिव की भक्ति का अपमान है।’
वीडियो को लेकर यह सवाल है कि खैनी बांटने का यह कार्य पुण्य है या पाप?
