मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक यात्री को उड़ान भरते ही घबराहट का दौरा पड़ गया। बाकी लोग सोच भी नहीं सकते थे कि आसमान के सफर में ऐसा कुछ देखना पड़ेगा। प्लेन के अंदर जैसे ही हंगामा हुआ तो बाकी यात्री सकते में आ गए। उस सीट के पास बैठा एक शख्स अचानक गुस्से में आया और बिना कुछ समझे उस घबराए हुए आदमी को थप्पड़ मार बैठा।
प्लेन में मौजूद एक और यात्री ने ये पूरा वाकया अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब वो आदमी घबराहट में था तब पास बैठा शख्स उसे पीटने लगा। जैसे ही थप्पड़ पड़ा फ्लाइट अटेंडेंट्स दौड़कर पहुंचे और मामले को संभाला। एक क्रू मेंबर बार बार कह रहा था सर ऐसा मत कीजिए। वहीं वीडियो बनाने वाला यात्री भी चिल्लाया कि आपने उसे क्यों मारा। जवाब में आरोपी बोला कि इस आदमी की वजह से सबको दिक्कत हो रही है।
अब सोचने वाली बात ये है कि अगर किसी को पैनिक अटैक हो रहा है तो उसका इलाज क्या थप्पड़ है। क्या हर बार जब कोई घबराए तो कोई आकर उसे मार दे। फ्लाइट में मौजूद एक सज्जन यात्री ने इंसानियत दिखाते हुए तुरंत पानी मांगा और क्रू से कहा कि पहले उसकी हालत देखिए।
फ्लाइट नंबर छह ई एक सौ अड़तीस में हुए इस वाकये के बाद एयरलाइन ने आरोपी यात्री को एयरपोर्ट पर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि जिसे थप्पड़ मारा गया वो मानसिक रूप से परेशान था। क्रू ने उसे प्राथमिक मेडिकल सहायता दी और बाद में फ्लाइट के स्टाफ ने पूरी जानकारी अधिकारियों को दी।
इंडिगो ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ये बिल्कुल निंदनीय है। कंपनी ने कहा कि हमने सुरक्षा नियमों के तहत आरोपी को कानून के हवाले कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ये घटना बताती है कि सफर करते वक्त धैर्य और समझदारी कितनी जरूरी है। किसी की परेशानी को समझने की जगह अगर थप्पड़ जवाब बनने लगे तो फिर इंसानियत कहां जाएगी।
