युवक के पेट से निकली डेढ़ फीट लौकी, डॉक्टर भी हैरान, पूछा कैसे डाली तो जवाब सुन हो जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश छतरपुर के जिला चिकित्सालय से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान लौकी निकली…

A one and a half feet long gourd came out of the stomach of a young man, even the doctor was surprised, if asked how it was put in, you will be surprised to hear the answer

मध्य प्रदेश छतरपुर के जिला चिकित्सालय से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के पेट से ऑपरेशन के दौरान लौकी निकली । लौकी की लंबाई करीब डेढ़ फीट की बताई जा रही है। अभी भी युवक की हालत गंभीर है।

युवक को जिला अस्पताल में उसका इलाज दिया जा रहा है। यह मामला खजुराहो क्षेत्र का है।

दरअसल दो दिन पहले खजुराहो क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पेट में दर्द की शिकायत लेकर छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचा था। जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने मरीज को देखा और एक्स रे कराने के लिए कहा। जिसके बाद युवक ने एक्स रे कराया और डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। जब युवक का ऑपरेशन किया गया तो पेट से लौकी निकली। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया की व्यक्ति ने पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। जिसके बाद एक्सरे किया। जिसमें एक लंबी से चीज दिखाई दे रही थी। जब मामले का बारीकी से अध्ययन किया गया तो पता चला की यह कोई डंठल हो सकता है। जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन की सलाह दी। युवक को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया और शनिवार को उसका ऑपरेशन किया । ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में डंठल सहित डेढ़ फीट की लौकी निकली है। चूंकि मरीज के पेट में बहुत दर्द था इसलिए ऑपरेशन के लिए एक टीम बनाई गई थी। ऑपरेशन करके पेट से डंठल सहित लौकी को निकाल लिया गया है।

डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया कि पीड़ित के पेट में उसके गुदा द्वारा से लौकी डाली गई थी। जिस कारण से उसकी कई नसें भी फट गई थीं। मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति कंट्रोल की गई है। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पूरी तरह से ठीक होने के बाद यह पता किया जाएगा कि उसने लौकी खुद डाली थी या किसी और ने जबरन उसके साथ ऐसा व्यवहार किया है। फिलहाल मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है और इलाज किया जा रहा है।