उत्तराखंड में यमुनोत्री यात्रा को लेकर आया नया अपडेट और आज से शुरू हो गई गंगोत्री यात्रा

उत्तरकाशी गंगोत्री धाम की दूसरे चरण की यात्रा आज रविवार से शुरू हो गई है, जिला प्रशासन ने मौसम, सड़क आदि परिस्थितियों को ध्यान में…

Pi7compressedn679986819175721843485584bef1018af5e53da50dda130a5d170fb1e83b64dc81effd8de5c7bfdf1f867b

उत्तरकाशी गंगोत्री धाम की दूसरे चरण की यात्रा आज रविवार से शुरू हो गई है, जिला प्रशासन ने मौसम, सड़क आदि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यात्रियों के दलों को गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया है।

सभी यात्री दल को छोटे वाहनों टैक्सी आदि से ही धाम के लिए रवाना किया गया है जिलाधिकारी का कहना है कि रविवार से गंगोत्री धाम की यात्रा शुरू होने का फैसला किया गया है।


बताया जा रहा है की मौसम, सड़क आदि की परिस्थितियों देखकर ही बैच बनाकर यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया जा रहा है। ऊपरी क्षेत्र में किसी तरह की दिक्कत हुई तो यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया जाएगा।

वहीं, जंगलचट्टी व बनास आदि में क्षतिग्रस्त यमुनोत्री हाईवे की बहाल के बाद यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू करने का निर्णय अलग से समीक्षा के बाद लिया जाएगा।