भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने देशवासियों के लिए नया आधार एप शुरू किया है। इस एप से अब फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी। नया एप पहचान दिखाने का सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका देता है।
इस एप में चेहरे से पहचान करने की सुविधा दी गई है। इसमें बायोमेट्रिक लॉक भी है ताकि किसी और के हाथ में आपकी जानकारी न जाए। क्यूआर कोड से पहचान साझा करना आसान होगा। एक ही मोबाइल नंबर से परिवार के पांच सदस्यों के आधार जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है। यह एप बिना इंटरनेट के भी काम करता है और हर उपयोग की जानकारी रिकॉर्ड करता है।
एप डाउनलोड करने के बाद भाषा चुनें और बारह अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। पंजीकृत मोबाइल पर मिलने वाला एक बार का कोड डालकर पुष्टि करें। उसके बाद चेहरे से पहचान पूरी करें और छह अंकों का सुरक्षा पिन बनाएं। अब आप जब चाहें अपना डिजिटल आधार दिखा सकेंगे।
नया एप एमआधार से अलग है। नया एप रोजमर्रा की जरूरतों के लिए है ताकि लोग कहीं भी अपनी पहचान आसानी से दिखा सकें। एमआधार दस्तावेज डाउनलोड करने और वर्चुअल आईडी बनवाने जैसी सुविधाओं के लिए है।
प्राधिकरण ने कहा है कि एप में सुरक्षा और गोपनीयता को खास ध्यान देकर बनाया गया है। जानकारी कई परतों से संरक्षित रहती है और सर्वर पर एन्क्रिप्ट करके सुरक्षित रखी जाती है।
