उत्तराखंड के इन गांवो में फैली रहस्यमय बीमारी, 30 घंटे में नौ लोगों की हुई मौतें, जांच में जुटी 16 टीमें

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रहस्यमय संक्रमण फैल रहा है जिसकी वजह से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। लोग यहां पर…

n6851591491760502894672d67ab1a0a78321c470b1012f568b5f335e5fdbb71c29d90955fadf0fc5c3fe30

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रहस्यमय संक्रमण फैल रहा है जिसकी वजह से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। लोग यहां पर डर में जी रहे हैं। स्वास्थ्य मामले में भी हड़ताल मचा हुआ है। डॉक्टरों की टीम में गांव-गांव जाकर जांच कर रहे हैं ताकि इस बीमारी का पता चल सके और कोई भी अनहोनी होने से पहले उचित इलाज भी दिया जा सके। शुरूआती जांच में हैरान करने वाला खुलासा है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के धुराटाक, विवड़ी और देवलीबगड़ गांवों के लोग बीते 2 हफ्ते से दहशत में जी रहे हैं। यहां अचानक फैले एक रहस्यमयी संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 60 लोग बीमार हैं, जिनमें से कई लोगों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां लोगों को अचानक पहले बुखार हुआ और फिर 9 लोगों की मौत हो गई। गांव वालों ने बताया कि पहले उनका लगा कि मौसम बदलने के कारण जुकाम-बुखार जैसी समस्या हो रही है।

लेकिन बीमारी के 24 से 30 घंटे के बीच हो रही मौतो ने उन्हें काफी डरा दिया है। इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी मिली है जिसके बाद अब हर जगह हड़कंप मच गया है। डॉक्टर की 16 टीम में गांव गांव जाकर जांच कर रही है ताकि स्थिति का पता किया जा सके और असल में बीमारी का क्या कारण है यह पता लगा पाए जांच में 9 की मौत में 50 से 70 साल की उम्र के लोग शामिल हैं ।

  • गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से 4 में टाइफाइड की पुष्टि हुई है। शुरुआती जांच में ऊर्धेश्वर के पानी के टैंक कोलीफार्म बैक्टीरिया मिला है। इस बैक्टीरिया के कारण ही हैजा, टाइफाइड, डायरिया और उल्टी जैसी परेशानियां होती हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।