चलती थार ने अचानक पकड़ ली आग, सड़क पर मचा हड़कंप, चार दोस्तों ने कूदकर बचाई जान

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से चल रही एक थार अचानक सड़क पर धू-धू…

a-moving-thar-suddenly-caught-fire-causing-panic-on-the-road-four-friends-jumped-to-save-their-lives

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से चल रही एक थार अचानक सड़क पर धू-धू कर जलने लगी। गाड़ी में चार युवक बैठे थे, जो किसी तरह नीचे कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। कुछ ही मिनटों में थार आग के गोले की तरह जल उठी और पूरी सड़क पर अफरा तफरी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।


यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक चार युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर थार से हल्दूचौड़ की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही वे मेडिकल कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचे, गाड़ी के आगे वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बोनट से तेज लपटें उठने लगीं और गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।


आग लगने की आवाज और धुआं देखते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे, जबकि दूसरी तरफ युवक किसी तरह कार से निकलकर दूर खड़े हो गए। थोड़ी देर बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन तब तक थार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे सभी युवक सुरक्षित बच निकले।


थार चला रहे जसन सिंह ने बताया कि वे लखीमपुर खीरी से हैं और 2021 में यह गाड़ी खरीदी थी। उन्होंने कहा कि जब हादसा हुआ, तब वे लगभग 40 से 50 की स्पीड में गाड़ी चला रहे थे। अचानक बोनट से धुआं उठते देखा तो तुरंत गाड़ी रोक दी, लेकिन कुछ सेकंड में ही आग भड़क गई। उन्होंने और उनके दोस्तों ने भाग कर अपनी जान बचाई और कार में पड़ा सामान बाहर निकालकर फायर ब्रिगेड को फोन किया। थोड़ी देर में पुलिस और अग्निशमन टीम वहां पहुंच गई, लेकिन तब तक थार खाक हो चुकी थी।