जैसलमेर में चलती बस बनी आग का गोला, कई यात्री झुलसे, 16 की हालत गंभीर

जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह हादसा जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर सेना के वॉर…

1200 675 25206565 thumbnail 16x9 fire

जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह हादसा जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर सेना के वॉर म्यूजियम के पास हुआ, जब बस में अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में उसने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। बस में करीब चालीस से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग झुलस गए। जिला प्रशासन के मुताबिक गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है जबकि बाकी का इलाज जवाहिर अस्पताल में चल रहा है।

बस जैसलमेर से दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए निकली थी और ज्यादातर यात्री जोधपुर जा रहे थे। हादसा थईयात गांव के पास हुआ जहां बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। ड्राइवर और यात्रियों ने किसी तरह बस रोककर बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने पूरी बस को जला डाला। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने दूर से धुआं उठते देखा तो मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। करीब पचास मिनट बाद दमकल और प्रशासन की टीमें वहां पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी अभिषेक शिवहरे, एसडीएम सक्षम गोयल समेत पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सेना की टीमों ने भी बचाव कार्य में मदद की। घटना के बाद घायलों को पांच एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जिला प्रशासन ने घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि लोग अपने परिजनों की जानकारी ले सकें।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का तुरंत इलाज कराया जा रहा है और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी हादसे पर शोक जताया है। सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।