एक मां ने सीएम से लगाई गुहार, मनचले से परेशान कक्षा 9 की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, बोली आत्महत्या कर लेगी मेरी बेटी

उत्तराखंड के काशीपुर शहर के एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा को रास्ते में परेशान करने वाले मनचले से तंग आकर…

n6876646601762248251250d7d3444c252dc8596627c03643ff77bcb6054cd36285932e2129f5c0350b5bd4

उत्तराखंड के काशीपुर शहर के एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा को रास्ते में परेशान करने वाले मनचले से तंग आकर छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि जुलाई में आईटीआई थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

छात्रा की मां ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायत लिखकर आत्महत्या की चेतावनी भी दी। छात्रा की मां ने पत्र में लिखा कि उनकी बेटी को इस कॉलोनी का एक युवक स्कूल आते जाते समय तंग करता है और अश्लील हरकतें भी करता है।

यहां तक कि जब छात्रा को रिश्तेदारी में भेजा गया तो आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसे और रिश्तेदारों को धमकाना शुरू कर दिया।


पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान महिला ने अपनी पुत्री के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची और महापौर दीपक बाली से न्याय की गुहार लगाई। महापौर ने एएसपी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।