सीआईडी अफसर बनकर डॉक्टर के क्लीनिक में घुसा बदमाश और फिर मांगी 10 लाख की फिरौती

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हो गई। नगर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरांग मोहपात्रा के घर में बने…

n6784905991756270841691dec39426d85ddd002824403b0723fa2f54fc9dad1ebb2dfccf3a21cb7a72b7fe 1

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हो गई। नगर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरांग मोहपात्रा के घर में बने क्लीनिक में मंगलवार दोपहर एक अनजान व्यक्ति घुसा आया।

बताया जा रहा है कि उसने खुद को सीआईडी अफसर बताया और उसके बाद चिकित्सक को धमकाया और 10 लाख रुपए की मांग भी की।उसने डॉक्टर उनकी पत्नी को बंधक भी बना लिया और घर की तलाशी ली। विरोध करने पर उसने पिस्तौल से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी ने कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो पूरे परिवार को मार देगा। करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद आरोपी डॉक्टर को धमकी देकर फरार हो गया।


डॉ. मोहपात्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।


घटना से आवास विकास कॉलोनी में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।