मामूली विवाद बना मौत का कारण, देहरादून में एक पत्रकार ने ली दूसरे जर्नलिस्ट की जान

देहरादून में अचानक सवालों से सन्नाटा छा गया है। एक स्वतंत्र पत्रकार अपने ही घर में कथित हमले के बाद मौत के आगोश में चला…

n693514175176604033850553078bcbd968dd5952f60fc48005a86e3a3334dbc6fec9d8b5b572295818c763

देहरादून में अचानक सवालों से सन्नाटा छा गया है। एक स्वतंत्र पत्रकार अपने ही घर में कथित हमले के बाद मौत के आगोश में चला गया। ये सिर्फ मौत नहीं बल्कि कई सारे सवाल भी खड़ा कर गया है। आपसी विवाद खतरनाक होता है। यह कोई गहरी साजिश थी। पुलिस इस मामले में जुटी हुई है लेकिन परिवार अभी सच जानने को बेकरार है।


देहरादून के एक सामान्य सी रात देखते-देखते खौफनाक वारदात में बदल गई। सोशल मीडिया पर यह विवाद इतना बड़ा की यह जानलेवा हिंसा में तब्दील हो गया। आरोप है कि एक पत्रकार के घर में घुसकर उस पर बेरहमी से हमला किया गया और पेट व छाती पर किए गए वार उसकी मौत की वजह बन गए।


इस साल सैनिक खेत घटना ने न सिर्फ शहर को झकझोर दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं।


बताया जा रहा है कि रात को करीब 10:00 बजे देहरादून के राजपुर इलाके में रहने वाले इंडिपेंडेंस जनरलिस्ट पंकज मिश्रा अपने घर पर थे तभी अचानक कुछ लोग जबरदस्ती उनके घर में घुस गए। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पहले गाली गलौज से बात शुरू हुई और देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई।


पुलिस का कहना है की मुख्य आरोपी अमित सहगल भी डिजिटल मीडिया का पत्रकार है। पंकज और अमित एक दूसरे को पहले से जानते थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आया लेकिन सवाल यह है कि क्या ऑनलाइन बहस इतनी ज्यादा बढ़ सकती है कि एक दूसरे की जान ले ली जाए?


इस मामले में पंकज के भाई अरविंद मिश्रा ने बताया कि अमित ने पंकज के सीने और पेट पर लगातार लात-घूंसे मारे। शिकायत में यह भी दावा किया गया कि हमलावरों में से किसी ने कहा था कि वह दिल और लिवर का मरीज है, पेट और छाती पर मारो, तो वह मर जाएगा।


हमलावरों के जाने के बाद पंकज और उनकी पत्नी के मोबाइल गायब हो गए। किसी तरह पंकज ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचे और मेडिकल जांच हुआ। इसे लेकर शिकायत में बात भी कही गई लेकिन चोट और डर के कारण पंकज ने कहा कि वह सुबह शिकायत दर्ज कराएंगे, जिसके बाद सुबह करीब 3:00 बजे पंकज की हालत ज्यादा बिगड़ गई।

उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि पंकज बिस्तर से उठे और अचानक जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से दून अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है।इसी कारण परिवार ने दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है।

Leave a Reply