हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार दोपहर अचानक कई ऊंची इमारतों में आग भड़क गई , आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा कॉम्प्लेक्स धुएं और लपटों से भर गया , शुरूआती रिपोर्ट में बताया गया कि इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी लापता हैं , बचाव टीमें लगातार ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं जहाँ सबसे ज्यादा लोग फंसे थे ।
अधिकारियों ने बताया कि जिन फ्लैटों में आग ने सबसे ज्यादा नुकसान किया वहाँ खिड़कियों पर ज्वलनशील बोर्ड लगे मिले , इन बोर्ड पर उस कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम लिखा था जो इमारतों में काम कर रही थी , पुलिस ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कंपनी के दो डायरेक्टर और एक कंसल्टेंट को गिरफ्तार किया है , जांच में यह भी सामने आया कि साइट पर रखे कई सुरक्षा उपकरण जैसे प्लास्टिक कवर , नेट और कैनवस शीट जरूरी सेफ्टी स्टैंडर्ड पूरे नहीं करते थे ।
बताया गया कि आठ टावरों में से सात टावर जहाँ काफी बुजुर्ग रहते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित हुए , आग करीब 16 घंटे तक भड़कती रही , फायर ब्रिगेड की टीम लगातार तीन टावरों पर फोकस करके आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही , चार दूसरी इमारतों में आग को नियंत्रित कर लिया गया है , हालांकि कई हिस्सों में अभी भी धुआं और चिंगारियां मौजूद हैं ।
फायर सर्विस के डायरेक्टर एंडी येउंग ने बताया कि टीम जब अंदर पहुंची तो कई फ्लैटों की खिड़कियों पर पॉलीस्टाइनिन बोर्ड लगे मिले , यह बेहद हैरान करने वाला था क्योंकि यह सामग्री पल भर में आग पकड़ लेती है और फ्लोर से फ्लोर तक आग फैलाने में बड़ी भूमिका निभाती है , उन्होंने कहा कि मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है और इसे आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है ।
हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने कहा कि हाउसिंग अथॉरिटी यह भी देखेगी कि इमारतों में रिनोवेशन के दौरान लगाए गए सुरक्षा कवर आग रोकने के लिए पर्याप्त थे या नहीं , उन्होंने कहा कि अगर किसी की लापरवाही इसमें साबित होती है तो उसे कानून के हिसाब से सख्त सजा दी जाएगी ।
अधिकारियों ने बांस के मचान पर भी सवाल उठाना शुरू किया है , हांगकांग में कंस्ट्रक्शन और मरम्मत के दौरान बड़े पैमाने पर बांस के मचान लगाए जाते हैं और पहले भी इन्हें आग फैलने की वजह बताया जा चुका है ।
