टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में हुआ भीषण अग्निकांड, दो कोच पूरी तरह जले, एक की मौत

आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में रविवार देर रात टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन के दो कोचों में अचानक आग लग गई, जिससे…

1200 675 25700295 thumbnail 16x9 train

आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में रविवार देर रात टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन के दो कोचों में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक 18189 नंबर की यह ट्रेन टाटा से एर्नाकुलम जा रही थी, तभी पैंट्री कार के पास बी-1 और एम-2 कोच में आग भड़क गई। जैसे ही धुआं निकला, लोगों ने आवाज लगाई और देखते ही देखते सभी यात्री कोचों से बाहर निकलने लगे। लोको पायलट ने आग की सूचना मिलते ही तुरंत ट्रेन रोक दी। कुछ ही देर में रेलवे और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया।


बताया गया कि दोनों कोच पूरी तरह जलकर राख हो गए। हालांकि समय रहते ज्यादातर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग देखकर कई लोग घबराकर स्टेशन की ओर भागने लगे और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। घटना के बाद ट्रेन करीब चार घंटे देरी से अनकापल्ली पहुंची।


अनकापल्ली के एसपी तुहिन सिन्हा ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। दोनों डिब्बों में यात्रियों का सामान भी पूरी तरह जल गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार, जब आग लगी उस समय एक कोच में 82 और दूसरे में 76 लोग सवार थे।


सुबह करीब 3:30 बजे क्षतिग्रस्त कोचों को काटकर अलग किया गया। जिन यात्रियों का सफर रुक गया था, उन्हें आगे दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की गई। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए दो फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं।
इस हादसे में बी-1 कोच में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मरने वाले की पहचान विशाखापट्टनम के 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदर के रूप में हुई है।

वहीं दोनों कोचों से निकाले गए 157 यात्रियों को APSRTC की तीन बसों से समरलाकोटा स्टेशन भेजा गया, जहां से उन्हें आगे की यात्रा कराई जाएगी।

Leave a Reply