चलती हुई कार से लटक रहा था हाथ, सभी देखकर रह गए दंग फिर पुलिस ने किया पीछा तो सामने आई यह सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से इस समय वायरल हो रहा है जिसमें एक चलती हुई कार की डिग्गी से इंसानी हाथ लटकता हुआ…

n660578170174487011102720c78f5371e309445bf1f0dcaaa9b40bf89dcec1fbb09fc99c43825bef2a8bcd

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से इस समय वायरल हो रहा है जिसमें एक चलती हुई कार की डिग्गी से इंसानी हाथ लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो मुंबई का है।


जानकारी के मुताबिक, यह दृश्य Vashi Sanpada रेलवे स्टेशन के बीच का है। वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने से अपहरण या हत्या से भी जोड़कर देखा।

यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको देखने के बाद नवी मुंबई की क्राइम ब्रांच और पुलिस तुरंत एक्शन में आ गए।


पुलिस ने तुरंत गाड़ी की पहचान कर ट्रेसिंग शुरू की करीब 8:30 बजे उस कार को Ghatkopar इलाके में पकड़ लिया गया। जब कार को रोका गया जांच की गई, तो जो सच्चाई सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया। असल में यह कोई अपराध नहीं था, बल्कि तीन लड़कों द्वारा किया गया एक “प्रैंक वीडियो” था।


वे एक लैपटॉप ऑफर के प्रमोशनल रील के लिए शूटिंग कर रहे थे। इस प्रचार स्टंट में एक लड़का कार की डिक्की से निकलकर ऑफर की जानकारी दे रहा था, यह सीन लोगों को खौफनाक लग गया।


नवी मुंबई पुलिस ने इस हरकत को बेहद गैर जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस तरह के हरकतें जनता में डर फैलती हैं और संसाधनों का दुरुपयोग भी होता है।

पुलिस अब इन युवकों से पूछताछ भी कर रही है और इन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।


सोशल मीडिया के इस युग में लोग फेमस होने के चक्कर में और व्यूज पानी की वजह से अपनी हदें पार कर रहे हैं लेकिन यह घटना बताती है कि ऐसे “मजाक” कभी-कभी गंभीर कानूनी मुसीबत बन सकते हैं।