ललितपुर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, मालगाड़ी के इंजन पर खड़े होकर शख्स दे रहा था टाइटैनिक का पोज, RPF ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना हुई। यहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक एक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर…

Pi7compressedn6825654941758796344816891c21d1ca2ba77df80e24a0622db151020f66274b1334137109549829382182

उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना हुई। यहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक एक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर हंगामा काटने लगा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और स्टेशन प्रशासन ने 20 मिनट के प्रयास के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा तब जाकर कहीं यातायात का सुचारू रूप से संचालन हुआ।


यह पूरा मामला ललितपुर रेलवे स्टेशन का है। यहां पर एक मालगाड़ी स्टेशन के डाउन लूप लाइन पर खड़ी थी। तभी अचानक करीब 40 वर्षीय मानसिक रूप से अस्थिर युवक स्टेशन परिसर में घुसा और तेजी के साथ उस मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया। गनीमत रही कि वह ओएचई लाइन के संपर्क में नहीं आया और उसे पुलिसकर्मियों नीचे उतार लिया। इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही स्टेशन के कर्मचारियों ने तुरंत आरपीएफ को अलर्ट किया।

खतरे की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन का करंट बंद कर दिया ताकि युवक को बिजली का झटका ना लगे सके। आरपीएफ के उप निरीक्षक अंकित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरपीएफ कर्मियों ने धैर्य पूर्वक युवक से बातचीत की और उसे समझा बूझकर शांत किया।


करीब 20 मिनट के प्रयास के बाद उसे सुरक्षित रूप से इंजन से नीचे उतार लिया गया। इस तरह नौ मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसे समझाने के बाद रेलवे क्षेत्र से बाहर छोड़ दिया गया।