देहरादून में गूगल पर नकली बैंक नंबर से 14 लाख 8 हजार 800 रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि आरोपी ने गूगल पर पंजाब नेशनल बैंक का फर्जी कस्टमर केयर…

एसटीएफ की टीम ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि आरोपी ने गूगल पर पंजाब नेशनल बैंक का फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर लोगों को फंसाया। पीड़ित से खुद को बैंक अधिकारी बताकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का लिंक भेजा गया। फिर व्हाट्सएप पर बैंक विवरण और ओटीपी मांगकर उनका दुरुपयोग किया गया। इस तरह पीड़ित के खाते से अलग अलग खातों में कुल 14 लाख 8 हजार 800 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए।

पीड़ित ने यह शिकायत साल 2021 में साइबर थाना में दर्ज कराई थी। जांच में साक्ष्य मिलने पर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। वारंट के आधार पर एसटीएफ ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोरादिया हार्दिक कुमार भगवान भाई बताया गया है और वह गुजरात के बाजार इलाक़े का निवासी है। साइबर थाना ने न्यायालय के आदेशानुसार उसे कोर्ट में पेश किया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी अपने पैतृक इलाके में छिपकर रह रहा था। वह अपने साथियों के संपर्क में रहकर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध कर रहा था। आरोपी फर्जी पहचान पत्र और कई मोबाइल नंबर और कई बैंक खाते इस्तेमाल करता था ताकि पीड़ितों को ठगा जा सके और पुलिस की पकड़ से बचा जा सके।