उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार, बारिश और अंधेरे ने ली दो जिंदगियां

उत्तराखंड के विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, इसमें तेज रफ्तार से आमने-सामने आ रही…

Tragic road accident in Uttarakhand

उत्तराखंड के विकास नगर क्षेत्र के हरबर्टपुर इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, इसमें तेज रफ्तार से आमने-सामने आ रही दो बाइको में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक दो युवकों की जान जा चुकी थी जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा करीब 11:00 हुआ। इलाके में तेज बारिश हो रही थी और चारों ओर काफी अंधेरा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल के तेज रफ्तार से आ रही थी। सीधे आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। घटना के समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे, यानी कुल छह लोग बाइक पर थे।


इस घटना के बाद स्थानीय लोगों तेज आवाज सुनकर तुरंत घरों के बाहर आकर देखा तो सभी घायल अवस्था में थे। चारों ओर खून ही खून था तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई और कुछ ही देर में हरबर्टपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को तत्काल लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्राफिक एरा हायर सेंटर रेफर किया गया।