रुद्रपुर में 11 नवंबर को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 35 कंपनियां देंगी 1500 युवाओं को नौकरी का मौका

रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कौशल विकास और सेवायोजन विभाग की ओर से 11 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय रुद्रपुर में रोजगार…

1200 675 25329810 thumbnail 16x9


रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कौशल विकास और सेवायोजन विभाग की ओर से 11 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय रुद्रपुर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में देश की 35 से ज्यादा जानी मानी कंपनियां शामिल होंगी जो करीब पंद्रह सौ युवाओं को नौकरी का अवसर देंगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल करियर सर्विस एप पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।

राज्य को 9 नवंबर को 25 साल पूरे होने पर सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए इसे रजत जयंती के रूप में मना रही है। उसी क्रम में विभाग की ओर से यह रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें मैन्युफैक्चरिंग मार्केटिंग हॉस्पिटैलिटी सर्विस फार्मा और हेल्थ केयर जैसे कई क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि इस वर्ष जिले में अब तक 10 छोटे रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं जिनमें 126 युवाओं को नौकरी मिली है। पिछले पांच सालों में विभाग की ओर से कुल 74 मेले आयोजित किए गए जिनसे 1081 बेरोजगारों को रोजगार मिला। इस साल जनवरी से अगस्त तक जिले के 43 हजार से ज्यादा युवाओं ने सेवा आयोजन कार्यालय में अपना नाम दर्ज कराया है।

दुर्गापाल ने बताया कि रोजगार मेले में आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर और आईटीआई डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र आधार कार्ड बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित दिन पर उपस्थित होना होगा। किसी भी तरह का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 05944 250691 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड इस साल अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई थी और इस अवसर पर प्रदेशभर में कई आयोजन किए जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है।