अमेरिका में टला बड़ा हादसा, टेकऑफ के समय लैंडिंग गियर में लग गई भयंकर आग, प्लेन में सवार थे 179 लोग

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान AA3023 में शनिवार को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त लैंडिंग गियर में आग लग गई। लैंडिंग गियर यर में आग…

n6742594811753589798216f92c77d969b2360652eed24be770304ebf4d5974e57e38b17e6c6ec1bce13086

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान AA3023 में शनिवार को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त लैंडिंग गियर में आग लग गई। लैंडिंग गियर यर में आग लगने के बाद उसमें सवार 173 यात्रियों और 6 चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

डेनवर फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि यह घटना उसे समय हुई जब बोइंग 737 मैक्स विमान डेनवर से मियामी के लिए रनवे 34L से उड़ान भर रहा था।


बताया जा रहा है कि यह समस्या विमान के टायर में आई जिसके कारण विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया। डेनवर एयरपोर्ट में बताया है कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित है। घटनास्थल पर पांच लोगों का मूल्यांकन किया गया लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

हालांकि, गेट पर एक व्यक्ति को मामूली चोट के कारण मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


फ्लाइटअवेयर के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होने वाली थी, लेकिन दोपहर 2:45 बजे टेकऑफ के दौरान संभावित लैंडिंग गियर घटना की जानकारी मिली। यात्रियों को बसों के जरिए से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।


अमेरिका एयरलाइंस में बाद में पुष्टि की की विमान में टायर से संबंधित रखरखाव की समस्या थी जिसके कारण इस सेवा से हटा दिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।


बता दें कि इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में रनवे के बीच खड़े प्लेन के टायर में आग लगी हुई दिख रही है और घने धुएं के गुबार के बीच यात्री विमान से बाहर आते हुए दिख रहे हैं।