टोल प्लाजा पर लग्जरी बस ने जानबूझकर कुचल दिया चाचा भतीजे को, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तारिया सुजन क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे दिल्ली जा…

n6865545041761535059640cdcf428985a8506fd7989b076f80f424088c7e462c6a2f726f039721c601b4e9

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तारिया सुजन क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और बस के पहिए के नीचे आने की वजह से बिहार के निवासी चाचा भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई।


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरियासुजान क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह 9:30 बजे दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही एक लग्जरी बस टोल प्लाजा पर किया।

इसी दौरान बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि बाइक गिर गई और बाइक पर सवार दोनों लोग बस के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शुकदेवपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय अली मियां (चाचा) और 23 वर्षीय अबरार अंसारी (भतीजा) के रूप में हुई है। वे दोनों अपनी रिश्तेदारी मोहन बसडीला से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


हादसे के बाद बस चालक ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए चलती बस से कूदकर मौके से फरार हो गया। चालक के फरार होने के बाद बस आगे जाकर एक खड़े ट्रक से भिड़ गई। हालांकि, बस की गति कम होने के कारण कोई यात्री हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस टक्कर से बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

इस हादसे के बाद बगल के गांव बसडीला बुजुर्ग (आंबेडकर नगर) के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गुस्सा आए हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिया। इस सूचना को मिलने के बाद एसडीएम भी वहां पहुंचे।


अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शांत कराने और मान-मनौव्वल के बाद, लगभग डेढ़ घंटे तक चला जाम खत्म हुआ और यातायात पुनः शुरू हो सका। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि लग्जरी बसों द्वारा की जा रही लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।