अल्मोड़ा में निकली बंपर सरकारी नौकरियां

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, अल्मोड़ा ने…

job search

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, अल्मोड़ा ने विज्ञापन जारी करते हुए सूचित किया है कि जनपद अल्मोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त 216 पदों की पूर्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। सहायक अध्यापक प्राथमिक के विज्ञापित पदों में 50 प्रतिशत विज्ञान एवं 50 प्रतिशत विज्ञानेत्तर के होंगे।

विज्ञापन के अनुसार भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा डी एल एड उत्तीर्ण तथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के योग्य होंगे। एन आई ओ एस से डी एल एड उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इन पदों के योग्य होंगे।

वहीं अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु उत्तराखण्ड राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के मामले में, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया गया है, ऐसे अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।

इसके साथ ही अभ्यर्थी उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवास, स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए और अभ्यर्थी का नाम उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्ति की अन्तिम तिथि तक पंजीकरण हुआ होना चाहिए।

अतः निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ अपने वांछित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की सुस्पष्ट पठनीय स्व प्रमाणित छाया प्रतियों के साथ आवेदन पत्र में शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता के विवरण में लिखित एवं प्रयोगात्मक विषय के प्राप्तांक तथा पूर्णांक पृथक-पृथक स्पष्ट रूप में अंकित करें, स्वयं का पता लिखा लिफाफा रुपए तीस के डाक टिकट सहित संलग्न कर प्रेषित करेंगे।

चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र की अंकनाओं व संलग्न शैक्षिक, प्रशिक्षण व अन्य प्रमाण पत्रों की जॉच सम्बन्धित के मूल अभिलेखों से की जायेगी, जिसकी तिथि के सम्बन्ध में पृथक से विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। अन्तिम तिथि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र पंजीकृत स्पीड पोस्ट डाक द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2025 के सायं 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा के कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। साधारण डाक, कोरियर, दस्ती से प्राप्त आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नही होंगे।

बताते चलें कि आवेदन पत्र के ऊपर लिफाफे पर मोटे अक्षरों में सहायक अध्यापक प्राथमिक सम्बन्धित जनपद का नाम हेतु आवेदन पत्र विज्ञप्ति संख्या सहित अवश्य अंकित करें। डाकघर द्वारा किये गये विलम्ब हेतु शिक्षा विभाग का कार्यालय उत्तरदायी नही होगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा में व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क किया जा सकता है।