इंटरमीडिएट पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे बेरोजगारों से जुड़ी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के…

Government Jobs in Uttarakhand: Recruitment for 241 posts including Assistant Agriculture Officer

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे बेरोजगारों से जुड़ी है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार इस विज्ञापन के तहत ऑफिस अटेंडेंट के कुल 572 रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों हेतु उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं मैट्रिक हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी ग्रेजुएट या उससे अधिक योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

जानकारी के अनुसार उम्मीदवार को उस राज्य या क्षेत्र की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने का ज्ञान होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रहा है। वहीं इन पदों हेतु आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा Language Proficiency Test – LPT के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी। बताते चलें कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी किसी भी नई जानकारी या बदलाव के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

Leave a Reply