रुड़की के नगला इमरती इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दिल्ली हरिद्वार बाईपास हाईवे पर एक कांवड़िए की बाइक चलती हुई अचानक आग का गोला बन गई। बाइक में आग लगते ही पूरे रास्ते पर हड़कंप मच गया। हालात ऐसे हो गए कि दमकल की गाड़ी भी मौके तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि हाईवे पर भीड़ बहुत ज्यादा थी। लेकिन गनीमत रही कि आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौरन मोर्चा संभाला और मेहनत से आग पर काबू पा लिया। वक्त रहते आग बुझा दी गई वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हादसे में किसी को चोट नहीं लगी और जानमाल का नुकसान नहीं हुआ बस बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब डाक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर थी। आज यात्रा का आखिरी दिन है और हाईवे पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। चारों ओर सिर्फ कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। बाइक से आने वाले श्रद्धालु रास्ते भर अपनी बाइकों पर तेजी से दौड़ रहे हैं और कुछ लोग तो अपनी बाइक के साइलेंसर तक हटा देते हैं जिससे आग लगने का खतरा और बढ़ जाता है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई भी कर रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।
जब बाइक में आग लगी तो कांवड़िए ने तुरंत बाइक छोड़ दी और अपनी जान बचाई। लेकिन बाइक कुछ ही पलों में जलकर राख हो गई। उसके बाद आसपास मौजूद लोग घबरा गए और हाईवे पर जाम लग गया। कुछ देर तक हर तरफ गाड़ियों की कतार लग गई थी। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला।
हरिद्वार में इस बार कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। प्रशासन के मुताबिक 21 जुलाई की रात तक साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं। आज यात्रा का आखिरी दिन है और कल महाशिवरात्रि पर सभी श्रद्धालु अपने इलाकों के शिव मंदिरों में जल चढ़ाकर यात्रा पूरी करेंगे। ऐसे में पूरे हाईवे पर चहल पहल बनी हुई है और थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।
