देहरादून में जूस वाले ने की घिनौनी हरकत, पहले कपड़े से साफ किया प्राइवेट पार्ट और फिर डाला बर्तन में

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बेहद पेचीदा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां एक जूस वाले की घिनौनी…

Pi7compressedn6841221051759836472782fdb7a48f5393512cc921a97e580e183a86ff0c91212d3c1caeeddb81cca99fcc

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बेहद पेचीदा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां एक जूस वाले की घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि उसने पहले कपड़े से अपने प्राइवेट पार्ट को साफ किया और फिर उसके बाद इस कपड़े को जूस के बर्तन में डाल दिया। इस घनौनी हरकत को एक युवती ने अपनी आंखों से देखा और फिर इस मामले ने तूल पकड़ गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं।


यह घटना देहरादून के एसपी ऑफिस के बाहर कोर्ट तिराहे की है। यहां एक विशेष समुदाय का शख्स अपनी रेहड़ी पर जूस बेच रहा था तभी एक युवती ने इसकी शर्मनाथ हरकत को देख लिया। उससे युवती ने इस गंदी हरकत का कारण पूछा तो जूस वाले ने जवाब दिया कि पेट के निचले हिस्से में फुंसी हो गई है तो उसे साफ कर रहा है।

उसने युवती से माफी भी मांगी लेकिन इस जवाब ने लोगों का गुस्सा और ज्यादा भड़का दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को कोतवाली ले गई।

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि आरोपी की रेहड़ी को सीज कर दिया गया है और उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही, उसे भविष्य में उस जगह पर रेहड़ी न लगाने की सख्त हिदायत दी गई है।


इस घटना ने स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी पैदा की है। लोग इस तरह की घिनौनी हरकत पर हैरानी जता रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।