अंबाला में विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो, सब जलकर हुआ खाक

हरियाणा के अंबाला से एक बड़ी खबर सामने आई है शहर में स्थित विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। इस आग ने इतना…

n68028692617574122136541522e9b11b69dfd0d36e492056397ba06ce92291f193c763df3c485ee4fca233

हरियाणा के अंबाला से एक बड़ी खबर सामने आई है शहर में स्थित विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। इस आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि पूरा माॅल इसी की चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम और गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को काबू करने का प्रयास किया गया। वहीं मौके पर भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि अभी यह पता नहीं लग सका है कि आग आखिर किस वजह से लगी है।


अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की यह घटना सुबह 9:00 बजे हुई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मॉल लोगों के लिए बंद था। लोगों को इसके बारे में जब पता चला जब मार्ट में लगे शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने लगे और धुआं बाहर आने लगा।

कुछ ही देर में धुआं का गुब्बार इतना ऊंचा हुआ कि दो से तीन किमी दूर से नजर आने लगा।
आज की लपेट इतनी ज्यादा तेज थी कि 2 से 3 घंटे तक उसे पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी ने बताया कि आग ने कपड़ों के जरिए पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया।

सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि मौके पर आठ गाड़ियां पहुंची लेकिन आग अभी सुलग रही है। माॅल से उठ रही लपटो को देखते हुए आसपास मौजूद तीन बैंकों को सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आग बुझा रहे एक दमकल कर्मी का आग और धुएं की वजह से दम घुट गया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।