बाराबंकी में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है रविवार…

n6667695731748839273421bc1c322cfa3f41292de701e90dadb0ca67a4f10a80066fbd2bfdcb20b526b273

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है रविवार को एक ट्रक और अर्टिगा गाड़ी की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें अर्टिगा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस भयानक हादसे में अर्टिगा में सवार तीन पुरुष और एक महिला मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार एक 10 वर्षीय और एक 9 वर्षीय बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।


कर में सवार लोग कानपुर से गोंडा जा रहे थे। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी और पुलिस ने घायलों को तुरंत रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के भयावह मंजर को जिसने भी देखा वो अंदर तक कांप उठा।