खौफनाक वारदात, पत्नी ने ईंट और डंडे से पीटकर की पति की हत्या, फिर शव के पास बैठकर किया ऐसा काम कि पुलिस भी रह गई दंग

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।…

n687840506176241374844757a088af659c72113a7aeebde870cf4a7c66fe201693e5e8f02651a533486d1d

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया कि देखने वालों के होश उड़ गए। वजह थी पैसों को लेकर रोज होने वाला झगड़ा। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले ईंट और डंडे से अपने पति पर हमला किया और तब तक पीटती रही जब तक उसकी जान नहीं चली गई।

यह दर्दनाक घटना गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां गांव की है। मृतक का नाम सुरेश बताया गया है जबकि आरोपी पत्नी का नाम पूनम है। पुलिस के मुताबिक सुरेश पहले ऑटो चलाता था लेकिन तबीयत खराब रहने के कारण उसने काम छोड़ दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि पूनम अक्सर अपने पति को मारती पीटती थी। कभी झाड़ू से तो कभी चप्पल से और इस बार उसने ईंट और डंडे से हमला कर उसकी जान ले ली।

सुरेश और पूनम अपने बच्चों से अलग रहते थे। सुरेश की दो बेटियां हैं जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और दूसरी को गोद दिया गया है। हत्या के बाद पूनम का व्यवहार ऐसा था कि देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। उसने पति की लाश के पास बैठकर मेकअप करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने कई बार मृतक के चेहरे पर कंघी मारी और बाद में उसके चेहरे पर थप्पड़ और सिर पर लात भी मारी। पड़ोसी ने यह पूरा दृश्य अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब पुलिस के पास है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरी वारदात की जांच में जुटी हुई है और मामले से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।