यूपी के कानपुर में हुआ भीषण एक्सीडेंट, चार बच्चों समेत पांच लोगों की हुई मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया

यूपी के कानपुर में सोमवार को सुबह बेहद भीषण हादसा हुआ। पनकी भौती में ओवर ब्रिज कट के पास यह दुर्घटना हुई है जिसमें पांच…

A horrific accident happened in Kanpur, UP, five people including four children died, everyone was shocked to see the scene

यूपी के कानपुर में सोमवार को सुबह बेहद भीषण हादसा हुआ। पनकी भौती में ओवर ब्रिज कट के पास यह दुर्घटना हुई है जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।

रामादेवी से पनकी भौती जाने वाले हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे डंपर के पीछे चल रही कार को भी ब्रेक मारना पड़ा। दोनों वाहनों के पीछे आ रहे सरिया से लदे ट्रॉली ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

इसके बाद कार डंपर और ट्राली के बीच आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में 4 बच्चे और चालक की मौत हो गई है। चारों बच्चे पीएसआईटी के बताए जा रहे हैं। मृतकों में प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी व चालक विजय साहू शामिल है। संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल करवाया।

शवों को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। चारों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। पड़ोस के रहने वाले साहू की कार से सुबह 8 बजे स्कूल जाते थे।